Rajasthan: चूरू के रतनगढ़ क्षेत्र के भानुदा गांव में एक सैन्य विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर सामने आई है. घटना के तुरंत बाद पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके के लिए रवाना हो गई हैं. ग्रामीणों की सूचना के अनुसार, आसमान में तेज आवाज के बाद खेतों में आग की लपटें और धुआं उठता देखा गया. स्थानीय प्रशासन के मुताबिक भारतीय वायु सेना का जगुआर लड़ाकू विमान क्रैश हुआ है. पायलट सहित दो के शव बरामद हुए हैं.