चूरू के भानुदा गांव में हुए भारतीय वायुसेना के जगुआर फाइटर प्लेन क्रैश में शहीद हुए फ्लाइट लेफ्टिनेंट ऋषिराज सिंह देवड़ा की पार्थिव देह शनिवार को जोधपुर एयरबेस पर पहुंचा. यहां केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी. केंद्रीय मंत्री शेखावत ने शहीद ऋषिराज के पिता जसवंत सिंह देवड़ा से भेंट कर गहरी संवेदना जताई. इस दौरान भारतीय वायुसेना, सेना और प्रशासनिक अधिकारियों ने भी पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें अंतिम सलामी दी.