Fighter Plane Crash: राजस्थान के चूरू में बुधवार को फाइटर जेट क्रैश में दो पायलट स्क्वॉड्रन लीडर लोकेंद्र सिंह सिंधु (44) और फ्लाइट लेफ्टिनेंट ऋषिराज सिंह देवड़ा (23) शहीद हो गए. लोकेंद्र सिंह हरियाणा के रोहतक और ऋषिराज सिंह राजस्थान पाली के खिवांदी सुमेरपुर के रहने वाले थे. ऋषिराज के पिता जसवंत सिंह होटल व्यवसायी हैं, और माता भंवर कंवर गृहिणी हैं, और छोटा भाई युवराज सिंह जोधपुर में 12वीं की पढ़ाई कर रहा है.