राजस्थान में पिछले 48 घंटों से जारी मूसलाधार बारिश अब कहर बनकर बरस रही है। हाड़ौती संभाग में हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। एक तरफ जहां कोटा के लाखेरी में मेज नदी के उफान पर आने से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक पूरी तरह से बंद कर दिया गया है, वहीं दूसरी ओर टोंक में बीसलपुर बांध लबालब भर गया है। प्रशासन ने एहतियातन बांध से 60,100 क्यूसेक पानी छोड़ा है, जिससे टोंक की कई निचली बस्तियों और रिको औद्योगिक क्षेत्र में पानी भर गया है। फैक्ट्रियों में पानी घुसने से व्यापारियों को लाखों के नुकसान की आशंका है। प्रशासन मौके पर मौजूद है और हालात पर नजर बनाए हुए है। देखिए ग्राउंड जीरो से NDTV की यह खास रिपोर्ट।