भारी बारिश के चलते अलवर के रामगढ़ थाना क्षेत्र के कोटा खुर्द गांव में एक किसान का कच्चा मकान ढह गया। हादसे के वक्त घर में मौजूद 7 लोग मलबे में दब गए। सूचना मिलते ही बचाव दल मौके पर पहुंचा और ग्रामीणों की मदद से सभी फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला गया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, हालांकि कुछ लोगों को चोटें आई हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।