JD Vance Jaipur Visit: अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस (JD Vance) अपनी पत्नी उषा वेंस के साथ सोमवार को दिल्ली पहुंच गए. दिल्ली के पालम हवाई अड्डे पर जेडी वेंस के तीनों बच्चे इवान, विवेक और मीराबेल पारंपरिक भारतीय पोशाक पहने हुए नजर आए. दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात के बाद अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस अपने परिवार के साथ सोमवार को रात करीब 9 बजे जयपुर पहुंचेंगे. इस दौरान जयपुर एयरपोर्ट पर उनका रेड कार्पेट वेलकम किया जाएगा. जेडी वेंस के जयपुर दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतज़ाम किए गए. #JDVanceInJaipur #USVPVisit #IndiaUSRelations #JaipurTourism #AmerFort #RajasthanInternationalCentre #CulturalExchange #DiplomaticVisit #TradeAndTies #USIndiaPartnership