राजस्थान के दौसा जिले के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, चूड़ियावास में मिड-डे मील से फूड प्वाइजनिंग का मामला सामने आया है. शुक्रवार को स्कूल में पोषाहार खाने के बाद करीब 50 छात्रों को पेट दर्द और उल्टी की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सभी बच्चे नांगल राजावतन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और दौसा जिला अस्पताल में भर्ती थे.