Food safety: भारत में खाने-पीने की चीजों में मिलावट और नकली बनाने की खबरें अब आम हो गई हैं. व्यापारी ज्यादा लाभ कमाने के चक्कर में खाने-पीने की चीजों की गुणवत्ता पर नजर रखने वाली देश की सबसे बड़ी संस्था भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) के दिशा-निर्देशों की खुले आम धज्जियां उड़ाते हैं. #FoodSafety #FoodAdulteration #FSSAI #ConsumerProtection #FoodQuality #FakeFood #HealthMatters #FoodRegulations #ConsumerRights #SafeFoodIndia