नमस्कार आप सभी का स्वागत है NDTV राजस्थान पर और मैं हूँ आपके साथ शुभेंदु सिंह, चूरू (Churu) जिला मुख्यालय से एक सौ दस किलोमीटर दूर सुजानगढ़ तहसील में स्थित ग्राम पंचायत गोपालपुरा के नवाचारों की चर्चा जयपुर से लेकर के दिल्ली तक है । इस गाँव की महिला सरपंच की इच्छा शक्ति के सामने बड़े बड़े खनन माफिया हार गए । गोपालपुरा में खनन की वजह से प्रदूषण बढ़ा तो लोग बीमारियों का शिकार होने लगे । पहले तो अवैध खनन माफिया के खिलाफ सरपंच ने ग्रामीणों के साथ मोर्चा खोल दिया । गाँव वालों को प्रदूषण से बचाने के लिए एक सौ चवालीस बीघा बंजर जमीन चालीस हज़ार पौधे उस पर लगा दिए ये कहानी है प्रदेश में मनरेगा के जरिए हरियाली बढ़ाने में रोल मॉडल बनी ग्राम पंचायत गोपालपुरा की महिला सरपंच सविता राठी की एक रिपोर्ट आप देखिए ।