RPSC Exam: पुलिस ने इस प्रकरण में 5000 के इनामी आरोपी हुकमाराम को गिरफ्तार किया है. आरोपी हुकमाराम ने बाड़मेर निवासी जेनाराम जाट की जगह अजमेर स्थित श्रमजीवी कॉलेज के परीक्षा केंद्र पर सेकंड ग्रेड पीटीआई परीक्षा दी थी. आरोपी भूगोल विषय का व्याख्याता है और वर्ष 2021 में आरपीएससी से लेक्चरर भूगोल के पद पर चयनित होकर जालोर जिले के डूंगरी स्कूल में पदस्थापित था. जांच में सामने आया कि असल अभ्यर्थी और डमी कैंडिडेट एक ही गांव के निवासी हैं और आपसी परिचय के चलते 10 लाख रुपये में परीक्षा देने का सौदा तय हुआ था. राशि परीक्षा से पहले और बाद में देना तय हुआ था. फिलहाल आरोपी द्वारा ली गई वास्तविक राशि की जांच जारी है. #rpscexam2025 #rajasthannews #breakingnews #dummycandidate #dummycandidate #ndtvrajasthan