Disability Certificate: राजस्थान हाईकोर्ट ने फर्जी दिव्यांग प्रमाणपत्र मामले में सख्त रुख अपनाया है. हाईकोर्ट ने UPSC सचिव, पर्यावरण मंत्रालय के सचिव, PCCF, राज्य कार्मिक विभाग के सचिव और RFS अधिकारी जगदीप सिंह दहिया को नोटिस जारी किया है. आरोप है कि दहिया ने सिस्टम में हेराफेरी कर दिव्यांग श्रेणी का लाभ उठाया और इसी आधार पर भारतीय वन सेवा (IFS) में पदोन्नति हासिल की. याचिकाकर्ताओं का कहना है कि चयन के समय उन्होंने न तो दिव्यांग कोटा में आवेदन किया था और न ही 40% बेंचमार्क डिसेबिलिटी थी. #RajasthanHighCourt #DisabilityCertificateScam #JagdeepSinghDahiya #IFSOfficer #UPSC #RajasthanNews #FakeCertificate #ForestDepartment #CorruptionNews #LegalNews #HighCourtNotice