Breaking News: राष्ट्रीय स्तर की नीट यूजी परीक्षा 2025 और पैरा मेडिकल परीक्षा (PPNET) 2025 में फर्जीवाड़े के प्रयास को जयपुर पुलिस ने विफल कर दिया है. जयपुर पश्चिम जिले की पुलिस ने परीक्षा में दूसरे अभ्यर्थियों की जगह सॉल्वर बैठाने और फर्जी दस्तावेज़ों के जरिए चयन का खेल खेलने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इस कार्रवाई में पुलिस ने 5 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से तीन ब्लूटूथ डिवाइस, परीक्षा से जुड़े फर्जी दस्तावेज़, 50 हजार रुपये नकद और एक स्कॉर्पियो गाड़ी जब्त की है.