Gangapur City News: क्यों अधूरा है Sewerage का काम लोगों को हो रही परेशानी ?

  • 4:50
  • प्रकाशित: जुलाई 17, 2025

 Gangapur City News: गंगापुर सिटी मुख्यालय पर पिछले छह महीने से सीवरेज के दूसरे चरण का काम चल रहा है । ऐसे में उदय मोड़ से लेकर सालोदा मोड़ तक कई वार्डों में लोगों को भारी मुसीबत हो रही है । वार्ड नंबर अड़तालीस उनचास सैनिक नगर और सालोदा क्षेत्र में चल रही सीवरेज के काम में लोगों की मुसीबत मॉनसून में और ज्यादा बढ़ा दी है । लगभग ढाई महीने पहले सीवरेज । नालों में वार्डों में सड़क खोदकर चैंबर तो डाल दिए गए लेकिन लंबा वक्त गुजरने के बाद भी यहाँ कोई पैच वर्क या सड़कों का निर्माण नहीं हुआ ।

संबंधित वीडियो