गंगापुर सिटी (Gangapur City) से प्रशासन की एक बड़ी और अजीबोगरीब लापरवाही सामने आई है। यहाँ के प्रसिद्ध राष्ट्रीय कवि गोपीनाथ चर्चित (National Poet Gopinath Charchit) को मतदाता सूची (Voter List) में 'मृत' घोषित कर दिया गया।