Garib Nawaz Urs 2024: 14 जनवरी को अजमेर आएंगे 400 पाकिस्तानी जायरीन

  • 5:13
  • प्रकाशित: जनवरी 12, 2024
भारत-पाकिस्तान (Bharat-Pakistan) तीर्थ यात्रा समझौते के तहत ख्वाजा गरीब नवाज (Kwaja Garib Nawaz) के 812वे उर्स में लगभग 400 पाकिस्तानी जायरीन शामिल होंगे, जिसकी व्यवस्थाओं को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन सहित खुफिया विभाग मुस्तैद है. पाकिस्तानी जायरीन अजमेर (Ajmer) के नया बाजार स्थित सेंट्रल गर्ल्स स्कूल में रुकेंगे. यहां उनके रुकने की सभी व्यवस्थाएं की जा रही हैं. शुक्रवार को प्रशासनिक अधिकारी और पाकिस्तानी जायरीन जत्थे के इंचार्ज सुरेश सिंधी ने मौके पर पहुंचकर तैयारियां का जायजा भी लिया.

संबंधित वीडियो