Gas Leak in Beawar: ब्यावर की केमिकल फैक्ट्री में गैस रिसाव की जानकारी मिलते ही डीएम-एसपी समेत प्रशासन की पूरी टीम मौके पर पहुंच गई और तुरंत आसपास के क्षेत्र को खाली करवा लिया गया. इस हादसे में फैक्ट्री मालिक की मौत हो गई और अब लोगों ने आपबीती बताई है। #RajasthanNews #latestnews #viralvideos #AjmerGasLeaks #ChemicalFactory #AjmerChemicalFactory