सोमवार को एक 10वीं कक्षा की छात्रा का अपहरण किया गया था. यह घटना स्कूल के सामने हुई, जहाँ हथियारबंद बदमाशों ने छात्रा को जबरन कार में बिठाकर ले लिया. पुलिस ने अब खुलासा किया है कि अपहरण करने वाले छात्रा के ससुराल पक्ष के लोग थे. यह विवाद दहेज को लेकर हुआ था और छात्रा को स्कूल से लौटते समय उठाया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है और ससुराल पक्ष के आरोपियों को जल्द पकड़ने का दावा कर रही है.