राजस्थान में बजरी माफिया के आतंक की लगातार चर्चा हो रही है और उन्हें रोक पाना एक बड़ी चुनौती बनता जा रहा है. अक्सर ऐसी भी ख़बरें आती रहती हैं कि बजरी माफिया के अपराधी पुलिसकर्मियों और प्रशासन के लोगों पर ही हमले कर देते हैं और बजरी माफिया के आगे सिस्टम कई बार बेबस नज़र आता है. ऐसी ही एक घटना दौसा ज़िले में हुई है, जहां अवैध बजरी लेकर ट्रैक्टर पर भाग रहे अपराधी पुलिस को चकमा देकर भाग निकले और जिले की सीमा पार कर अलवर निकल गए. इस घटना के बाद एक थानाधिकारी का वीडियो सामने आया है जिसमें वह बजरी माफिया के सामने हताशा प्रकट करता दिखाई दे रहा है. यह वीडियो वायरल हो गया है जिसके बाद इस पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भी सरकार पर तंज कसा है. #gravelmafia #rajasthan #dausa #bajrimafia #latestnews