Gravel Mafia: Gravel Mafias के खौफ में policeman | Video Viral | Rajasthan Top News | Dausa

  • 10:08
  • प्रकाशित: जनवरी 11, 2026

राजस्थान में बजरी माफिया के आतंक की लगातार चर्चा हो रही है और उन्हें रोक पाना एक बड़ी चुनौती बनता जा रहा है. अक्सर ऐसी भी ख़बरें आती रहती हैं कि बजरी माफिया के अपराधी पुलिसकर्मियों और प्रशासन के लोगों पर ही हमले कर देते हैं और बजरी माफिया के आगे सिस्टम कई बार बेबस नज़र आता है. ऐसी ही एक घटना दौसा ज़िले में हुई है, जहां अवैध बजरी लेकर ट्रैक्टर पर भाग रहे अपराधी पुलिस को चकमा देकर भाग निकले और जिले की सीमा पार कर अलवर निकल गए. इस घटना के बाद एक थानाधिकारी का वीडियो सामने आया है जिसमें वह बजरी माफिया के सामने हताशा प्रकट करता दिखाई दे रहा है. यह वीडियो वायरल हो गया है जिसके बाद इस पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भी सरकार पर तंज कसा है. #gravelmafia #rajasthan #dausa #bajrimafia #latestnews

संबंधित वीडियो