Rajasthan News: राजस्थान में कोटा पुलिस ने गुजरात के अहमदाबाद से भागे एक खतरनाक गैंग को धर दबोचा है. इस गैंग ने अहमदाबाद में एक व्यापारी का अपहरण कर 52 लाख रुपये से ज्यादा की फिरौती और आभूषण लूटे थे. कोटा पुलिस ने कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र में रजत सिटी मल्टी स्टोरी के एक फ्लैट में छिपे 9 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. 9 सितंबर को अहमदाबाद के रामोल थाने में व्यापारी अजय सुरेंद्र सिंह राजपूत ने शिकायत दर्ज की. अजय जमीन खरीद-फरोख्त का काम करते हैं. उस दिन दोपहर में वस्त्राल गांव जाते समय काले रंग की इनोवा कार सवार बदमाशों ने उन्हें जबरन रोक लिया. गैंग में संग्राम सिकरवार और शिवम उर्फ काकू समेत पांच लोग शामिल थे. बदमाशों ने चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी दी और 1 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी.