Rajasthan News: दौसा के पांचोली में गुर्जर आरक्षण आरक्षण संघर्ष समिति की एक बड़ी बैठक आयोजित हुई. इस बैठक में संगत समिति के अध्यक्ष विजय बैंसला पहुंचे और मीडिया से बातचीत में कहा कि गुर्जर आरक्षण समितिकी बैठक अब से ग्रामीण क्षेत्रों में ही होगी. जिससे ग्रामीणों को मुद्दे का पता चल सके कि चल क्या रहा है. बैंसला ने बताया कि हमारे जून माह के समझौते के 7 अगस्त को सरकार के प्रेस नोट में तीन मंत्रियों ने स्टेटमेंट दिए थे.