Hanumangarh Farmers Protest: Minister Sumit Godara ने तनाव को क्यों बताया साजिश? | Crime News

  • 9:53
  • प्रकाशित: दिसम्बर 11, 2025

Hanumangarh Farmers Protest Updates: राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में किसानों का एक बड़ा आंदोलन बुधवार को उस समय हिंसक हो गया, जब टिब्बी के राठीखेड़ा गांव में बन रही एक एथेनॉल फैक्ट्री के विरोध में किसान महापंचायत के बाद बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी फैक्ट्री परिसर में घुस गए. प्रदर्शनकारियों ने फैक्ट्री की चारदीवारी को ट्रैक्टरों से तोड़ दिया, बड़े पैमाने पर तोड़फोड़ की और कई गाड़ियों को आगे के हवाले कर दिया. इस दौरान पुलिस और किसानों के बीच भीषण झड़प हुई, जिसमें कांग्रेस विधायक अभिमन्यु पूनिया समेत कई लोग घायल हो गए. इस विवाद पर जोगाराम पटेल ने भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की हैं #protest #farmersprotest #HanumangarhViolence #ethanolFactoryProtest #farmersprotest #policelathicharge #tibbi #ministersumitgodara

संबंधित वीडियो