Hanumangarh Farmers Protest: जहां हुई किसानों और Police की झड़प, वहां से देखिए NDTV की Ground Report

  • 11:27
  • प्रकाशित: दिसम्बर 11, 2025

Hanumangarh Farmers Protest: किसानों ने ट्रैक्टरों का इस्तेमाल कर निर्माणाधीन फैक्ट्री की बाउंड्री वॉल को गिरा दिया और परिसर में दाखिल हो गए. इसके बाद परिसर में पत्थरबाजी, तोड़फोड़ और आगजनी शुरू हो गई. गुस्साई भीड़ ने फैक्ट्री परिसर में खड़ी कम से कम 10 गाड़ियों में आग लगा दी, जिनमें एक जेसीबी मशीन, 7 कारें, दो मोटरसाइकिलें और एक सरकारी पुलिस जीप शामिल थी. कई निजी कारें भी जली हैं, जिनमें कथित तौर पर कुछ पुलिसकर्मियों की भी थीं. #HanumangarhViolence #ethanolFactoryProtest #farmersprotest #policelathicharge #tibbi #hanumangarhnews #FarmersAnger #rajasthan #ndtvrajasthan #rajasthanhindinews #farmer

संबंधित वीडियो