Hanumangarh Murder: हनुमानगढ़ में पिछले दो दिन से लापता छोटी बच्ची का पुलिस ने शव बरामद किया है. शनिवार 16 अगस्त की शाम 9 साल की बच्ची पड़ोस में अपने मामा के घर जाने के लिए गई थी. लेकिन उसके बाद से ही उसका पता नहीं चल रहा था. 18 अगस्त को पुलिस ने उसी मामा के घर बच्ची का शव बरामद किया. बच्ची का शव उसके घर में एक संदूक में बोरी में बंद मिला. सबसे हैरानी की बात ये है कि पिछले दो दिनों से मामा बच्ची के घर ही रहकर परिवार को सांत्वना दे रहा था. घटना की सूचना ही लोगों में हड़कंप मच गाय और घटनास्थल फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी और एमओबी टीम भी पहुंची. #Hanumangarh #CrimeNews#RajasthanPolice #BreakingNews #MurderMystery #crimenews