राजस्थान के हनुमानगढ़ (Hanumangarh) जिले के टिब्बी क्षेत्र में एथेनॉल फैक्ट्री (Ethanol Factory) के विरोध में बुलाई गई किसानों की महापंचायत ने हिंसक रूप ले लिया। प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच जोरदार भिड़ंत हुई, जिसके बाद इलाके में तनाव का माहौल है।गुस्साए किसानों ने फैक्ट्री परिसर की दीवार तोड़ दी और वहां खड़ी 10 से ज्यादा गाड़ियों, जेसीबी मशीन और पुलिस वाहनों को आग के हवाले कर दिया। हालात को काबू करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा और आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। इस संघर्ष में 16 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। #hanumangarhnews #farmersprotest #ethanolfactoryprotest #TibbiViolence #rajasthannews #policelathicharge #Rathkhera #kisanmahapanchayat #breakingnews