सिरोही स्वास्थ्य विभाग में पिछले छह सालों से दिव्यांगता प्रमाण पत्रों के बड़े पैमाने पर फर्जीकरण का मामला सामने आया है। जांच में खुलासा हुआ कि पूर्व CMHO डॉ. राजेश कुमार के कार्यकाल (मार्च 2019 से जनवरी 2025) के दौरान जारी किए गए 7613 प्रमाण पत्रों में से 5177 से अधिक प्रमाण पत्र जाली पाए गए।