Heat Wave in Rajasthan: गर्मी ने बढ़ाई मरीजों की संख्या, इलाज के लिए कम पड़ रहा स्टाफ!


राजस्थान (Rajasthan) में इस वक्त भीषण गर्मी पड़ रही है. कई इलाकों में दिन के समय अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच रहा है. ये इतना अधिक है कि ज्यादा समय धूप के संपर्क में रहने से बच्चे और बुजुर्गों को बीमार कर सकता है. मौसम विभाग ने कुछ दिन पहले अपने अलर्ट में इसका जिक्र किया था. लेकिन अब इसका असर दिखने लगा है. राजस्थान के कई जिलों में मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. अस्पताल की ओपीडी के बाहर लाइनें लग रही हैं, जो बीते 2 हफ्तों की तुलना में दोगुना से ज्यादा लंबी हैं. दौसा जिले के रामकरण जोशी अस्पताल से आज एक ऐसी ही तस्वीर सामने आई है. लोग इलाज के लिए लाइनों में लगे हुए हैं. लेकिन पर्याप्त डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ नहीं होने के कारण उन्हें घंटो इंतजार करना पड़ रहा है.

संबंधित वीडियो