Monsoon 2025: राजस्थान में भारी बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने प्रदेशभर में बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है.आईएमडी जयपुर का अनुमान है कि अगले 24 घंटे प्रदेश में भारी बारिश हो सती है. मौसम विभाग ने कोटा और बारां जिलों के आसपास के इलाकों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, झुंझनूं, चुरू, सीकर, नागौर, जयपुर, दौसा, अलवर, करौली, टोंक, सवाईमाधोपुर, बूंदी, झालावाड़, अजमेर, भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.