जिले में मंगलवार और बुधवार की मध्यरात्रि में भारी बारिश हुई, जिससे बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। बारिश के कारण घरों में पानी भर गया और रेलवे की पटरियां जलमग्न हो गईं। नदियों और नालों में पानी का स्तर बढ़ गया और वे उफान पर आ गए। जिले से होकर गुजरने वाली चंबल नदी खतरे के निशान से ऊपर बहने लगी।