Heavy Rain Ruined Onion, Millet Crop: अलवर के जयसमंद बांध में लगातार हो रही बारिश से पानी की आवक तेज हो गई है. बांध में 10 फीट तक पानी भर चुका है, जिससे भराव क्षेत्र में की गई प्याज, बाजरा और सब्जियों की खेती पर पानी फिर गया है. किसानों की फसलें खराब हो गई हैं और अब वो मुआवजे की मांग कर रहे हैं. जयसमंद बांध की कुल भराव क्षमता 23 फीट है, लेकिन अभी और बारिश की जरूरत है. वहीं, लगातार बारिश के चलते बांध के बीचोंबीच बना जल महल 1996 के बाद पहली बार पानी से घिर गया है. कुछ किसानों के लिए ये नजारा खुशी का कारण बना, लेकिन मॉनसून से पहले खेती करने वाले किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. ग्रामीणों ने बांध की सफाई और सिल्ट हटाने की मांग भी प्रशासन से की. #heavyrain #ruinedonioncrop #ruinedmilletcrop #viralvideo #rajasthan