Rajasthan News: राजस्थान में नशा का चलन तेज़ी से बढ़ा है... आंकड़े की मानें तो पिछले तीन सालों में 40 प्रतिशत तक नशा तस्करी के मामले बढ़े हैं...सीमा पार से ड्रग्स तस्करों के तार जुड़े हैं...राजस्थान समेत देश के युवा नशे के दलदल में फंसते जा रहे हैं...इस बीच प्रशासन की नाकामी भी उजागर होती है...क्योंकि ये तस्कर NDPS एक्ट को बड़ी चालाकी से मेनिपुलेट कर देते हैं...बिल्कुल छोटी छोटी मात्रा में ड्रग्स की मात्रा बेचते हैं...पकड़े गए तो तुरंत रिहाई भी हो जाती है...क्योंकि कुछ ग्राम मिलने पर आरोपी के खिलाफ छोटे मोटे केस बनते हैं...लेकिन यही एक एक ईंट जोड़कर ये तस्कर अपना नेटवर्क खड़ा करते हैं...और अब इसी नशे की जाल में राजस्थान भी फंसता जा रहा है...जयपुर से देखिए हमारी ये रिपोर्ट #RajasthanNews #MDDrugs #WesternRajasthan #DrugBust #CrimeNews #RajasthanPolice #SayNoToDrugs #Jodhpur #Barmer #DrugSmuggling #BigRevelation #IndiaNews #StopDrugs #rajasthannews #ndtvrajasthan #breakingnews #rajasthan #rajasthanhindinews