High Court Notice in PTI Recruitment Exam: PTI भर्ती परीक्षा मामले में HC ने सरकार से मांगा जवाब

  • 3:34
  • प्रकाशित: दिसम्बर 04, 2024

राजस्थान (Rajasthan) पीटीआई भर्ती परीक्षा-2022 (PTI Recruitment Exam-2022) मामले में हाईकोर्ट ने सरकार से जवाब मांगा. जस्टिस समीर जैन की बेंच ने सुनवाई करते हुए जवाब तलब किया है. नियुक्ति के बाद एसओजी (SOG) से जांच को लेकर जवाब मांगा है. इस संबंध में शिक्षा सचिव, माध्यमिक शिक्षा निदेशक, कर्मचारी चयन बोर्ड और जिला शिक्षा अधिकारी को नोटिस भेजा गया है. दरअसल, इस प्रकरण में एसओजी जांच पर याचिकाकर्ता ममता जाट ने सवाल उठाए थे. याचिकाकर्ता का कहना था कि नियुक्ति के बाद सीसीए नियम के तहत कार्रवाई हो सकती है, लेकिन एसओजी को जांच कैसे दी गई. बोर्ड ने डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद नियुक्ति दी थी. ऐसे में एसओजी को वेरिफिकेशन (Verification) का अधिकार नहीं है.

संबंधित वीडियो

cow_raj_7pm
3:01
अक्टूबर 05, 2025 21:01 pm IST
dharam_raj_5pm
5:28
अक्टूबर 05, 2025 18:57 pm IST
ladki_raj_5pm
4:46
अक्टूबर 05, 2025 18:56 pm IST
4am_pratapgarh_raj
3:16
अक्टूबर 05, 2025 18:23 pm IST