राजस्थान की शिक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल! हाईकोर्ट ने कई स्कूलों में चल रहे डमी एडमिशन सिस्टम को 'शिक्षा व्यवस्था पर धब्बा' करार दिया है. कोटा के दो निजी स्कूलों की याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस अनूप ढंढ़ ने ये तल्ख टिप्पणी की. कोर्ट ने CBSE, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड और राज्य सरकार को विशेष जांच दल (SIT) गठित कर इस मामले की गहन जांच के आदेश दिए हैं. देखें क्या है पूरा मामला और इसके क्या होंगे दूरगामी परिणाम.