राजस्थान में ग्रामीण सेवा शिविरों में बरती जा रही लापरवाही पर मंत्री हीरालाल नागर ने कड़ा रुख अपनाया है। नैनवां गांव में औचक निरीक्षण के दौरान मिली खामियों पर मंत्री नागर ने कलेक्टर को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की योजना का मजाक उड़ाया जा रहा है। लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की बात कहते हुए मंत्री नागर ने सीएम को रिपोर्ट भेजने तक की चेतावनी दी। इस चेतावनी के बाद कलेक्टर ने जांच का आश्वासन दिया।