Dungarpur Road Accident : सदर थाना क्षेत्र में उदयपुर रोड पर देवल गांव के पास दर्दनाक हादसे में बाइक सवार पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई. मृतक की पत्नी, साली एवं एक बच्चा घायल हो गए, जिन्हें डूंगरपुर अस्पताल में भर्ती कराया है. ये छहों एक बाइक पर सवार थे, जिसे सामने से एसयूवी ने टक्कर मार दी. पीड़ित परिवार की दो महिलाएं राखी बांधकर अपने बच्चों के साथ पीहर से लौट रही थी. इधर, घटना से गुस्साए लोगों ने एसयूवी में आग लगा दी. #DungarpurRoadAccident #BikeAccident #SUVCollision #RakshaBandhan #FatalAccident #RoadSafety