RAS Exam 2024: जयपुर में RAS मुख्य परीक्षा 2024 के अभ्यर्थियों ने मंगलवार शाम जयपुर गोपालपुरा में 80 फीट से लेकर रिद्दी-सिद्दी तक पैदल मार्च किया. 17-18 जून को होने वाली RAS मुख्य परीक्षा 2025 को स्थगित करने के लिए पैदल किया. विरोध करने वाले अभ्यर्थियों ने कहा कि पहली बार हो रहा है, जब पूर्ववर्ती RAS भर्ती के अंतिम परिणाम आने के पूर्व अगली RAS परीक्षा की मुख्य परीक्षा आयोजित हो रही है, जिसकी वजह से कई विसंगतियां उत्पन्न हो रही है.