SI Paper Leak: SI भर्ती में हुए फर्ज़ीवाड़े मामले में SOG ने पूर्व सीएम अशोक गहलोत के PSO और उसके बेटे को पकड़ा है. बताया जा रहा ही कि राजकुमार यादव पूर्व सीएम अशोक गहलोत के PSO थे, जब सीएम थे. अब गहलोत ने इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने 'एक्स' पर ट्वीट करते हुए लिखा, ''मीडिया के माध्यम से जानकारी में आया है कि मेरी सुरक्षा में तैनात जयपुर पुलिस लाइन के एक हेड कांस्टेबल एवं उनके पुत्र को SOG ने हिरासत में लिया है. #RajasthanNews #SIPaperLeak #AshokGehlot #SOGInvestigation #RajkumarYadav #PaperLeakCase #Congress #RajasthanPolitics