'आई लव मोहम्मद' के नारों को लेकर देशव्यापी विवाद की गूंज अब राजस्थान तक पहुंच गई है। अजमेर शरीफ दरगाह के सचिव ने इस बयान पर आपत्ति जताई है कि यह नारा असंवैधानिक या देशद्रोह है। उन्होंने कहा कि 'आई लव मोहम्मद' नारे पर आपत्ति नहीं होनी चाहिए क्योंकि यह आस्था से जुड़ा मामला है। ख्वाजा गरीब नवाज दरगाह के जायरीन भी इस नारे के समर्थन में खड़े हैं और इसे बेतुका राजनीतिक मुद्दा बता रहे हैं। कानपुर से शुरू हुए इस विवाद पर अजमेर की गंगा-जमुनी तहजीब का क्या कहना है? देखिए एनडीटीवी राजस्थान की ये खास रिपोर्ट