IIFA Awards 2025: आइफा ने इस साल शोले फिल्म के 50 साल पूरे होने का जश्न मनाया. जयपुर के राज मंदिर सिनेमा में फिल्म दिखाई गई, जो स्वयं इस साल 50 साल का हो गया है. इस अवसर पर एक अनोखा संयोग देखने को मिला, जब क्रिकेट मैच में भारत की जीत होते ही पूरा जेईसीसी इंडिया-इंडिया नारे से गूंज उठा. इसके अलावा, फिल्म लापता लेडीज को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला, जिसे दर्शकों ने बहुत पसंद किया. #iifaawards2025 #indiancinema #bollywood #JubileeCelebration #jaipurnews #iifaawards #jaipur