Rajasthan News: जालौर से जहां प्रेम विवाह करने वाली युवती और उसके ससुराल वालों को समाज से बहिष्कृत कर दिया. मिली जानकारी के मुताबिक पिंका मेघवाल ने 20 दिसंबर 2024 को श्रवण मेघवाल से जोधपुर के आर्य समाज मंदिर में प्रेम विवाह किया था. जातीय पंचायत को यह बात अच्छी नहीं लगी है. #RajasthanNews #latestnews #viralvideos #Jalore #lovemarriage