PM मोदी के तीसरे कार्यकाल में तेजी से प्रगति होगी: एस जयशंकर

  • 18:30
  • प्रकाशित: सितम्बर 17, 2024

S Jaishankar Exclusive Interview: पीएम मोदी(PM Modi) के तीसरे टर्म के 100 दिन के कार्यकाल में फॉरिन पॉलिसी की एक्टिविटीज के तौर पर क्या-क्या हुआ, विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने इस पर विस्तार से बात की. एस जयशंकर ने कहा कि आज तीसरे कार्यकाल के 100 दिन हो चुके हैं. हमारी तैयारी इसकी पहले से थी. हमने बहुत तेज शुरुआत की है. विदेशी नीति की बात करें तो भारत की प्रगति के टारगेट को विदेश नीति और कूटनीति के जरिए बढ़ाया है. हमारी जिम्मेदारी भी है कि दुनिया में स्थिरता रहे. यह दुनिया की भी जरूरत है. 100 दिन की बात करें तो पीएम सिंगापुर गए.वह दौरा सेमिकंडक्टर का विजिट था.मलेशिया के पीएम आए और उन्होंने हमारी स्किल को अपने देश में न्योता दिया.

संबंधित वीडियो