India-Pakistan Border: India-Pakistan Border पर मिला China में बना ड्रोन

  • 1:47
  • प्रकाशित: अक्टूबर 19, 2024

India-Pakistan Border News: भारत-पाकिस्तान सीमा (India-Pakistan border) पर पाकिस्तान (Pakistan) की तरफ से मादक पदार्थों की तस्करी करने की लगातार कोशिश की जाती है. वहीं शुक्रवार को भारत-पाकिस्तान सीमा (India-Pakistan border) इलाके के खेत से भरतीय सेना ने एक ड्रोन बरामद किया. इसके बाद बीएसएफ ने इस ड्रोन को कब्जे में लिया और जांच के लिए उच्च स्तर पर भेज दिया. इस घटना के बाद आशंका जताई जा रही है कि पाकिस्तानी तस्करों ने इस ड्रोन के माध्यम से हेरोइन की तस्करी करने कोशिश की है. 

संबंधित वीडियो