India Pakistan Tension: भारत के हमलों से पाकिस्तान के कई शहरों में भारी नुकसान हुआ है. भारत की मिसाइलें गरजीं, तो पाकिस्तान में हाहाकार मच गया. लाहौर, इस्लामाबाद, कराची, सियालकोट, बहावलपुर और पेशावर पर भीषण हमला हुआ है. पाकिस्तान का कराची पोर्ट तबाह कर दिया गया है. पाकिस्तान के 2 JF-17 और दो F-16 फाइटर जेट भी मार गिराया है.