Indresh Upadhyay Marriage: इंद्रेश- शिप्रा की तस्वीर, मंडप में बैठे Dhirendra Shastri का Video Viral

  • 8:05
  • प्रकाशित: दिसम्बर 05, 2025

Indresh Upadhyay Marriage: देश के जाने-माने युवा कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय शुक्रवार को विवाह बंधन में बंध गए. उन्होंने शिप्रा के साथ वैदिक रीति-रिवाजों के अनुसार सात फेरे लिए. यह भव्य विवाह समारोह जयपुर के आमेर स्थित ताज होटल में आयोजित किया गया, जहां देशभर से गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की.कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की शादी में कई बड़े नाम आशीर्वाद देने के लिए पहुंचे. विवाह मंडप में दूल्हे (इंद्रेश उपाध्याय) के ठीक पीछे उनके माता-पिता के साथ बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री बैठे थे. धीरेंद्र शास्त्री के अलावा, सुप्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास भी समारोह में मौजूद रहे. मुख्य विवाह रस्में संपन्न होने के बाद, शाम को जयमाला और आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें देश के कई और दिग्गज कथावाचक, संत और राजनेता शामिल हो सकते हैं. #IndreshUpadhyay #IndreshJiMaharaj #WeddingVideo #BageshwarDham #DhirendraShastri #KumarVishwas #Jaipur #TajAmer #Shipra #RoyalWedding #SanatanDharma #Vivah #RajasthanNews #SpiritualNews

संबंधित वीडियो