Rajasthan में पहली बार Inter State Tiger Transfer Project शुरू, MP और Maharashtra से लाए जाएंगे बाघ

  • 14:25
  • प्रकाशित: जनवरी 24, 2025

 Rajasthan Inter State Tiger Transfer Project: राजस्थान के इतिहास में पहली बार इंटर स्टेट टाइगर ट्रांसफर प्रोजेक्ट की शुरुआत होने जा रही है. जो प्रदेश के लिए एक अच्छी खबर है. इस प्रोजेक्ट की लिए NTCA ने सैद्धांतिक मंजूरी भी दे दी है. मंजूरी मिलने के बाद वन-विभाग बाघ-बाघिन की शिफ्टिंग के लिए तैयारी में जुटा है. इससे पहले भारत का पहला अंतर राज्य बाघ स्थानांतरण प्रोजेक्ट असफल रहा था. मध्य प्रदेश से 2 टाइगर उड़ीसा भेजे गए थे, जहां पर एक बाघ की मौत हो गई थी, दूसरे की मौत की डर की वजह से वन विभाग ने वापस टाइगर को ट्रॅकुलाइज कर MP भेज दिया गया था.

संबंधित वीडियो