अजमेर शरीफ दरगाह का इतिहास सदियों पुराना है और इसकी दो मशहूर देगें, अकबर और जहांगीर द्वारा भेंट की गई, भाईचारे और आस्था का प्रतीक हैं। जानिए इन देगों से जुड़ी अनसुनी कहानियां और कैसे ये दरगाह हर धर्म के लोगों को एकसाथ जोड़ती है।