जयपुर से बड़ी खबर! पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के एजेंट हनीफ खान को कोर्ट ने 4 दिन की रिमांड पर भेज दिया है। सीआईडी इंटेलिजेंस ने मोहनगढ़ से हनीफ को गिरफ्तार किया था। आरोप है कि 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान हनीफ खान ने भारतीय सेना की गोपनीय जानकारी, जिसमें सैन्य मूवमेंट और हथियारों की तस्वीरें शामिल थीं, सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तानी हैंडलर्स को भेजी थी।