Jagdeep Dhankhar Resigns: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे (Jagdeep Dhankar Resigns) पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) ने बड़ा बयान दिया है. मंगलवार सुबह सीकर (Sikar) में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'उपराष्ट्रपति दिनभर राज्यसभा की कार्यवाही संभालते रहे, सार्वजनिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेते रहे, ऐसे में यह कहना कि वह अस्वस्थ हैं, सवालों के घेरे में है. यह AIIMS का बुलेटिन नहीं है. एक दिन में कोई इतना अस्वस्थ नहीं हो जाता कि पद छोड़ दे? इस्तीफे का कारण स्वास्थ्य नहीं हो सकता. इसके पीछे कुछ और ही कारण हैं जो जल्द ही सामने आएंगे.' #jagdeepdhankharresigns #latestnews #viralvideo #govindsinghdotasara #bjp #congress