Jaipur Accident: जयपुर में एक नशे में धुत डंपर चालक ने 17 वाहनों को रौंद दिया, जिससे 14 लोगों की मौत हो गई और 10 घायल हो गए। यह हादसा हरमाड़ा के लोहा मंडी क्षेत्र में हुआ, जहाँ तेज रफ्तार डंपर ने कई वाहनों को टक्कर मारी। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। मुख्यमंत्री ने घटना पर दुख जताया और घायलों के इलाज के निर्देश दिए। #JaipurAccident #DumperCrash #RoadSafety #TragicAccident #Harmanada #LoamandiRoad #MassiveCollision #RajasthanTragedy #FatalAccident