राजस्थान (Rajasthan) की राजधानी जयपुर (JAipur) में बुधवार सुबह एक ट्रक अचानक बेकाबू हो गया और उसने पुलिस की चेतक समेत कई गाड़ियों को टक्कर मार दी. इस हादसे में बस्सी थाने के कांस्टेबल अतर सिंह (Constable Atar Singh) की मौके पर ही मौत हो गई. ट्रक का ड्राइवर इस वक्त पुलिस की हिरासत में है. वहीं अतर सिंह के शव को SMS मोर्चरी भिजवा दिया गया है. #Jaipur #Rajasthan #RoadAccident #PoliceConstable #BassiThana #TrafficMishap #SMSHospital #SafetyFirst #TruckAccident #RIP