Jaipur Audi Car Accident: जयपुर में तेज रफ्तार ऑडी कार से जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने के मुख्य आरोपी ऑडी कार चालक नरेश जाट को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था. पुलिस के अनुसार 9 जनवरी 2026 की रात करीब सवा नौ बजे अजमेर रोड पर चेन सर्च ऑपरेशन के दौरान तेज रफ्तार ऑडी कार ने सड़क पर काम कर रहे लोगों और पुलिस टीम को कुचलने की कोशिश की थी. #rajasthan #breakingnews #rajasthannews #ndtvrajasthan #audicar #audicaraccident #jaipurnews